FORNY - Fast Education National Express Way av Kalki Avatar

RENEW HUMAN FORNY INDIA RENEW WORLD

FORNY - Fast Education National Express Way

पुनर्निर्माण - सत्य शिक्षा का राष्ट्रीय तीव्र मार्ग

पुनर्निर्माण -? सत्य शिक्षा का राष्ट्रीय तीव्र मार्ग क्यों

प्रत्येक व्यक्ति को तथा उसके निवास क्षेत्र में ही पूर्णता के निर्माण के लिए ज्ञान और कौशल विकास की उपलब्धता छात्रवृत्ति सहित अन्य सहायता व सुविधा के साथ पहुँचाने के उद्देश्य से पुनर्निर्माण - सत्य शिक्षा का राष्ट्रीय तीव्र मार्ग प्रणाली को विकसित किया गया है. ये पाठ्यक्रम क्या है? व्यक्ति के पूर्णता के लिए निम्न दो प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध है- अ-सामान्यीकरण (Generalisering) शिक्षा व ब-विशेषीकरण (Spesialisering) शिक्षा

A- सामान्यीकरण (Generalisering) शिक्षा

इसके अन्तर्गत REAL UTDANNING, REAL yrke, ekte bok, REAL STATUS, eiendomsmegler, REAL KISAN की शिक्षा पाठ्यक्रम हैं. जो पत्राचार द्वारा संचालित है. यह व्यक्ति के स्वयं अपने बुद्धि के विकास से सम्बन्धित पाठ्यक्रम है. हम सभी व्यक्ति आधारित राजतन्त्र में राजा से उठकर व्यक्ति आधारित लोकतन्त्र में आये, फिर संविधान आधारित लोकतन्त्र में आ गये. अब पूर्ण लोकतन्त्र के लिए मानक आधारित लोकतन्त्र में हम सभी को पहुँचने की अटलनीय यात्रा का चक्र है. अर्थात और व्यक्ति आधारित समाज व शासन से उठकर मानक आधारित समाज व शासन के निर्माण की यात्रा है. वर्तमान तक के धार्मिक-सामाजिक-राजनैतिक नेतागण जिस पूर्ण लोकतन्त्र और परफेक्ट देश या विश्व का सपना देखते हैं, पुनर्निर्माण - सत्य शिक्षा का राष्ट्रीय तीव्र मार्ग, उसी को पूर्ण करने का मार्ग है. और यह विश्व व उसके नागरिकों की विवशतापूर्ण आवश्यकता भी है. "सत्य शिक्षा व पूर्ण ज्ञान" सेे मानवों को शिक्षित करने की एक प्रणाली व पाठ्यक्रम है पाठ्यक्रम को 20 वर्षो के मेहनत से तैयार किया गया है. इस पाठ्यक्रम को अन्य रूप में en. व्यवस्था परिवर्तन व सत्यीकरण का प्रथम पाठ्यक्रम to. "पूर्ण ज्ञान का पूरक पाठ्यक्रम" और "आम आदमी का समाजवादी पाठ्यक्रम" 3. काल, मनवन्तर और युग परिवर्तन का कल्कि अवतार द्वारा व्यक्त पाठ्यक्रम 4. सम्पूर्ण क्रान्ति की कार्य योजना का पाठ्यक्रम 5. विश्व शान्ति, एकता व विश्व सरकार का मार्गदर्शक मानक पाठ्यक्रम भी कहा जाता है. यह कार्य भारतीय संविधान की धारा -51 (ए):.? नागरिक का मूल कत्र्तव्य के अनुसार राष्ट्र और मानव का "आध्यात्मिक सत्य" आधारित सर्वोच्च कत्र्तव्य का उदाहरण है इस पाठ्यक्रम से क्या लाभ है

1. ज्ञान-ध्यान-चेतना के वर्तमान और भविष्य के युग में आपको पूर्णता प्रदान करता है 0,2. आप चाहे जो भी शिक्षा व प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त किये हों, ये आपको पूरक शिक्षा देकर पूर्ण बनाता है 0,3. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के विषय के तत्व को समझने की दिव्य-दृष्टि प्रदान करता है 0,4. पृथ्वी पर हुये और हो रहे समस्त व्यापार को एक साथ आपके सामने रखता है 0,5. आपको अपना मालिक स्वयं बनाता है. यह पाठ्यक्रम किसके लिए है

en. यह पाठ्यक्रम उन सभी विश्व के नागरिकों के लिए है जो इस पृथ्वी पर रहते हैं 0,2. विशेषकर उनके लिए है जो ज्ञान के लिए ही अपना समय व धन खर्च करने के लिए विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की शरण में हैं 0,3. यह उनके लिए भी है जो शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक हैं और वे भी जो सामाजिक-राजनीतिक नेतृत्व के क्षेत्र में हैं 0,4. यह उनके लिए नहीं है जो धन एकत्रित करने के क्षेत्र में सफल हो चुके हैं और जो धन को ही ज्ञान समझते हैं इस पाठ्यक्रम की मान्यता क्या है. ?

1. यह पाठ्यक्रम किसी भी देश के सरकारी संस्थान द्वारा मान्य नहीं है न ही इससे कोई सरकारी नौकरी आपको प्राप्त होनी है. 2. वर्तमान की सरकारी शिक्षा प्रणाली आपको अगली कक्षा में प्रवेश और परीक्षा पास कर निर्भरता देने वाली है 0,3. यह पाठ्यक्रम आपको जीवन की परीक्षा पास करने व आप में आत्मनिर्भरता देने वाली है 0,4. यह पाठ्यक्रम विश्व के बुद्धिजीवियों से मान्यता प्राप्त व उनके सपनों का पाठ्यक्रम है 0,5. यह पाठ्यक्रम ईश्वरीय मान्यता प्राप्त है. परन्तु हमारा सदैव प्रयत्न रहेगा कि ये पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होकर विद्यालयों के शिक्षा पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हो जिससे विश्व स्तरीय मानव का निर्माण प्रारम्भ हो सके जिसकी आवश्यकता पूरे विश्व में है. . जिस ओर विश्व की बौद्धिक शक्ति की गति भी है सत्य शिक्षा (REAL UTDANNING)

1. पूर्ण ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate i Komplett Kunnskaps CCK) 2. ईश्वर शास्त्र व व्यापार ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate i Godics & Business Kunnskap-CGBK) 3. अवतार ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate in Avatar Kunnskaps CAK) 4. गुरू ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate i Guru Kunnskaps CGK) 5. संस्थागत धर्म में डिप्लोमा (Diploma i Institutional Religion-DIR) 6. पूर्ण शिक्षा में स्नातक (Bachelor i Komplett Education-BCE) 7. पूर्ण शिक्षा में परास्नातक (Master i Komplett Education-MCE) सत्य पेशा (REAL yrke) 8. दृश्य योग, ध्यान और चेतना में प्रमाण पत्र (Certificate i synlig Yoga, meditasjon & Bevissthet - CVYMC) 9. डब्ल्यू.सी.एम-टी.एल.एम-श्याम.सी में प्रमाण पत्र (Certificate i WCM-TLM-SHYAM.C Technology-CWT) 10. डब्ल्यू.एस.ओ -0 और कर्मज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate i WSO-0 & Work Kunnskaps CWWK) 11. पुराण लेखन कला में प्रमाण पत्र (Certificate i Art of Puran Skrive CAPW) 12. सार्वभौम विचार पर आधारित फिल्म लेखन में प्रमाण पत्र (Certificate i Art of Universal tenkte basert Film skrive CAUFW) सत्य पुस्तक (REAL BOOK)

13. विशाल ज्ञान विज्ञान सबका समाधान (Vishal Gyan Vigyan Sabka samadhan-VGVSS) 14. विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज (VISHWSHASTRA  : KUNNSKAP FINAL KUNNSKAP - VKFK) सत्य स्थिति (REAL STATUS)

15. जीवन का पैमाना (Skaler Your Life) - ईश्वर चक्र पर स्वयं की स्थिति का ज्ञान (Kjenn din posisjon på GUD SYKLUS -KYPGC) सत्य एस्टेट एजेन्ट (REAL ESTATE AGENT)

16. रियल इस्टेट एजेन्ट में प्रमाण पत्र (Certificate i Eiendomsmegler - CRE) सत्य किसान (REAL KISAN)

17. रियल किसान में प्रमाण पत्र (Certificate in real Kisan - CRK) उपरोक्त पाठ्यक्रम हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगला व पंजाबी भाषा में उपलब्ध है

B- विशेषीकरण (Spesialisering) शिक्षा

इसके अन्तर्गत REAL. SKILL की शिक्षा पाठ्यक्रम हैं जो विद्यार्थी के निवास क्षेत्र में ही संस्थागत रूप से संचालित है. यह व्यक्ति के स्वयं अपने आजिविका के विकास से सम्बन्धित पाठ्यक्रम है. व्यक्ति कितना भी ज्ञानी क्यों न हो जाये उसे अपने आजीविका के लिए काम तो करना ही पड़ता है. इसलिए उसे युगानुसार कौशल सम्बन्धित पाठ्यक्रम की आवश्यकता होती है.इस पाठ्यक्रम से क्या लाभ है इन पाठ्यक्रमों से व्यक्ति कौशल का विकास करता है और अपनी आजिवीका के लिए सक्षम बनते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदार बनता है.यह पाठ्यक्रम किसके लिए है इन पाठ्यक्रमों को कोई भी व्यक्ति अपने कौशल विकास के लिए कर सकता है और अपनी आजिवीका के लिए स्वयं को सक्षम बना सकता है.इस पाठ्यक्रम की मान्यता क्या है ? Reelle ferdigheter का सभी शिक्षा पाठ्यक्रम भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है

सत्य कौशल (reelle ferdigheter)

A- Datakurs - Sertifikat Programe i dataprogrammer, Datamaskiner og amp.; Nettverk, Desk Top Publishing (DTP), Office Automation gjennom IKT, Programe i Website Design, Certificate Programe i AutoCAD, Multi-Media /Grafisk Design Training, Certificate i Computer Concepts, Certificate kurs i datastyrt regnskap, C, C ++ og OOPS, Core Java, Advanced Java, Visual Basic med Access, Oracle, SQL og PL SQL, MS.NET, Computer Teacher Training Course, Computer Teacher Training Course Diplom I Computer Application, Diploma I Datamaskiner Og Networking, Certificate Program i 3ds Max 3, Certificate programmere meg i Catia V5, Certificate Progrmme i grafikk, ASP.NET, Visual Basic, Adobe Bilde & FlashB- Konvensjonell Training - Rørlegging, Elektrikere, metall arbeid, Sveising (gass & elektrisk motstand), Welding (gass & elektrisk motstand), montør, Machinist, Turner, tegner (sivile), CNC Programming & Drift, Certificate Programe i Pro- Engineering, Diesel mekaniker, Tools & Die maker, Motor Vehicle Mechanic, Scooter & auto syklus mekaniker, Book bindemiddel, Digital Photography, Carpenter, spray maling, pulverlakkering, pneumatikk drift opplæring, Hydrailics drift trainingC- Elektroniske Kurs - Mobile Reparasjon, Radio og TV reparasjon, Reparasjon av elektriske gadgets, Reparasjon av kjøleskap & AC, Elektriske apparater repairing.D- Leather Technology - Foot Wear Design & Pattern Cutting (manuell), Foot Wear Design & Pattern Cutting (CAD & Manual), Shoe CAD Prosjektering Course, skinnvarer Produksjon, Tekstiler og lær Klær Produksjon, Foot Wear Maskinvedlikehold, Shoe Øvre Klikker, Shoe Øvre Closing, Foot Wear Varig, Making & Behandling, Foot Wear Lage /Different Foot Wear Constructions.E- Diverse Kurs - Beauty Parlor, kosedyr koker, mote designer, mote designer, Broderi & nål arbeid, Boutique, Health & treningssenter, Watch & klokke mekaniker, Cookery, Modern Sekretariat PracticeF- Inkubasjon - Inkubasjon for Small Enterprise Etablering

प्रवेश पंजीकरण की योग्यता (Elegibility av Opptak Registrering)

1. कोई भी व्यक्ति /संस्था वेबसाइट www.moralrenew.com पर पंजीकरण (Registraion) और लाॅगइन (Logg inn) कर सकता है. पंजीकृत प्रत्येक व्यक्ति /संस्था हमारा विद्यार्थी कहलाता है 0,2. वेबसाइट www.moralrenew.com पर पंजीकरण (Registraion) और लाॅगइन (Logg inn) के उपरान्त अपना विवरण भरें. एक माह के अन्दर पाठ्यक्रम शुल्क भुगतान कम्पनी या अपने नजदीकी डाक क्षेत्र प्रवेश केन्द्र (Postal område Opptak Senter-PAC) को करें. 3. पहले पंजीकृत व्यक्ति /संस्था पहले छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अधिकारी होगा चाहे वह पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान अन्य के बाद ही क्यों न किया हो 0,4. कोई भी व्यक्ति /संस्था एक साथ अनेक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है. प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग पंजीकरण करना होगा. 5. पाठ्यक्रम प्रारम्भ होने की निर्धारित तिथि के उपरान्त ही कार्यक्रमानुसार पाठ्य सामग्री भेजी जाती है. प्रवेश पंजीकरण (Opptak Registrering)

वेबसाइट www.moralrenew.com को खोलते ही मुख पृष्ठ ही सामने होता है. जिसमें में अ. व्यापारिक व विश्लेषक - क्षैतिज (Horizental) मीनू और ब. ज्ञानवर्धक एवं सूचनाप्रद - उध्र्व (vertikal) मीनू के साथ ny student OPPTAK SEDDEL दिखता है. यहीं से पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए पंजीकरण करते हैं साथ ही क्षैतिज; भ्वतप्रमदजंसद्ध मीनू और ज्ञानवर्धक एवं सूचनाप्रद - उध्र्व;. टमतजपबंसद्ध मीनू में जाते हैं पाठ्यक्रम शुल्क (kursavgift)

प्रत्येक पाठ्यक्रम का शुल्क अलग-अलग हैं जिसे तीन किस्त प्रथम 25 प्रतिशत, द्वितीय 50 प्रतिशत, अन्तिम 25 प्रतिशत के तीन किस्त में दिया जा सकता है. पाठ्यक्रमों के शुल्क के लिए वेबसाइट www.moralrenew.com के क्षैतिज (Horizental) मीनू के उत्पाद (PRODUCT) भाग को देख सकते हैं. प्रत्येक पाठ्यक्रम पर छात्र द्वारा चुनी गयी सहायता जैसे छात्रवृत्ति सहायता (Scholarship Hjelp), शिक्षा सहायता (Education Hjelp), पर्यटन सहायता (Tourism Hjelp), घरेलू पुस्तकालय सहायता (Home Library Hjelp), स्वास्थ्य सहायता (Helse Hjelp) में से एक दी जाती है. साथ ही यदि उनका भारतीय रिजर्व बैंक के नियंत्रण में स्थापित पी.एफ.आर.डी.ए. (पंेशन फण्ड रेगुलेटरी डेवलपमेण्ट एथारिटी, www.pfrda.org.in) द्वारा प्रान कार्ड (PRAN-Permanent Retirement Account Number) नहीं बना है तो उसे बनवाया जाता है. जिससे भारत सरकार केे "स्वावलम्बन" पेंशन योजना को जन-जन तक पहुँचाया जा सके और भारतीय सरकार के दूरगामी योजना को सफल बनाया जा सके.

छात्रवृत्ति व सहायता वितरण तिथि

प्रत्येक माह के en तारीख को आपकी छात्रवृत्ति की राशि आपके लाॅगइन एरिया में दिखने लगता है जो उस माह को छोड़कर अगले माह वेबसाइट www.moralrenew.com पर छात्रवृत्ति, पाठ्य सामग्री व सहायता वितरण तिथि के कार्यक्रमानुसार आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है. पाठ्य सामग्री व सहायता भी कार्यक्रमानुसार आपको भेज दी जाती है. सभी सहायता पाठ्यक्रम शुल्क जमा करने के तीसरे माह से प्रारम्भ होता है

हमारा व्यवसाय -. एक मानक व्यवसाय

मल्टी लेवेल मार्केटिंग (MLM) का आधार

किसी भी मल्टी लेवेल मार्केटिंग कम्पनी में एक प्रोडक्ट (उत्पाद) होता है जिसे आधार बनाकर मुद्रा का आदान-प्रदान किया जाता है यह प्रोडक्ट, पैण्ट-शर्ट-बैग, मेडिसिन, वर्चुअल करेंसी जैसे-सर्वे में वर्चुअल डाॅलर, सोशल हेल्प प्रोग्राम में मावरो, करेंसी प्वाईण्ट, एड पोस्टिंग, ई-मेल, एस.एम.एस भेजना, एजुकेशनल सी.डी इत्यादि के रूप मंे होता है. जो आपके सामने आ चुका है

हम मल्टी लेवेल मार्केटिंग (MLM) नहीं हैं.

1. क्योंकि हम बाइनरी या इस प्रकार का कोई चेन नहीं चलाते 0,2. क्योंकि हम केवल इसके व्यापार करने वाले को प्रवेश (सेल्स) पर कमीशन देते हैं जैसा कि शिक्षण संस्थानों में होता है 0,3. क्योंकि हम केवल अपने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति (स्कालरशिप) देते हैं जैसा कि शिक्षण संस्थानों में होता है.

व्यापार का स्थायित्व (Stability of Business)

ज्ञान के इस युग में शिक्षा-विद्या-कला का व्यापार मनुष्य के धरती पर रहने तक रहेगा. ऐसी स्थिति में हमारा यह व्यापार भी उस समय तक के लिए स्थायित्व में है. शिक्षा-विद्या-कला कोई प्रापर्टी नहीं है कि पिता जी ग्रहण कर चुके हैं तो पुत्र को हिस्सा प्राप्त हो जायेगा. . पुत्र को भी वहीं से अर्थात अक्षर ज्ञान से शुरू होना पड़ेगा जहाँ से पिता ने शुरू किया था

हमारा उद्देश्य क्या है ?

1. हमारा उद्देश्य इस पाठ्यक्रम के पुस्तकों को आप तक पहुँचाना है जिससे आप ज्ञान-ध्यान-योग-चेतना के सैद्धान्तिक ज्ञान से युक्त हो जायें, जो आपके लिए अति आवश्यक है परन्तु आपको उसका ज्ञान नहीं है 0,2. इन पाठ्यक्रम के पुस्तकों को पहुँचाने के क्रम में पैदा हुये व्यापार में आपको उसके लाभ का हिस्सेदार बनाना हमारा उद्देश्य है 0,3. इसके ज्ञान के उपरान्त जो इच्छुक होगें वे "सत्यकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय (एस.एच.यू)" की परीक्षा पास कर उसके द्वारा खोले जाने वाले केन्द्र में नौकरी पाने के लिए अधिकृत होंगे.

आपकी समस्या और हमारा उपाय

हम ये अच्छी प्रकार जानते हैं कि आपको ज्ञान की नहीं धन की जरूरत है. इसलिए ज्ञान के इस पाठ्यक्रम को हम सभी भूलकर इसके व्यापार के बारे में समझने की कोशिश करते हैं. ज्ञान का पुस्तक तो इस व्यापार के साथ आप तक पहुँच ही जायेगा. सिर्फ ये सोचकर कि यह राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा पाठ्यक्रम का व्यापार है कौन करेगा और कौन पढ़ेगा, आपकी बहुत बड़ी भूल होगी. क्या आप पैण्ट-शर्ट वाला कम्पनी किये थे तो उसके पहले आपके पास कपड़े नहीं थे क्या आप दवा वाला कम्पनी जब किये थे तो क्या आप बीमार थे? इत्यादि ............ नहीं, केवल उस व्यापार को आपने इसलिए किया था क्योंकि उसमें धन कमाने के अवसर थे. अधिक जानने के लिए वेबसाइट देखें और प्रवेश केन्द्र /प्रेरक (Opptak Center /Catalyst) बनने के लिए आॅन लाइन आवेदन करें.

"भारत का प्रत्येक नागरिक अपने जीवकोपार्जन के मार्ग व संघर्ष में अपने विषय का जानकार व अनुभव तो प्राप्त कर रहा है परन्तु कुछ पाने के क्रम में कुछ छूट भी जाता है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने अहंकार को भूलकर यह स्वीकार करना होगा कि वह अपने विषय से हटकर अन्य विषय के विषय में कम या नहीं जानता है. अतः एक आदर्श नागरिक बनने के क्रम में न्यूनतम ज्ञान सभी को एक समान रूप से चाहिए, पुननिर्माण वहीं कार्य है "- लव कुश सिंह" विश्वमानव. "

" मनुष्य का सीखना उसके जन्म के साथ शुरू हो जाता है और मृत्यु तक उससे मुक्त नहीं होता. जो सतत सीखने का प्रयास करते रहते हैं वे महानता को प्राप्त होते हैं.